Australia के महिला क्रिकेटरों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, भत्तों में होने वाला है भारी इजाफा

स्पोर्ट्स डेस्क. देश और दुनिया में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के वेतन-भत्ता के बीच भारी अंतर को लेकर लंबे समय से बहस चली आ रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा महिला क्रिकेटरों के वेतन और भत्तों में भारी इजाफा करने के बाद अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड पर भी दबाव बढ़ गया है. इसके परिणाम स्वरूप अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी महिला क्रिकेटरों के वेतन-भत्तों में इजाफा करने के लिए तैयार हो गया है जो सराहनीय कदम होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम की प्रमुख महिला क्रिकेटर (Australian women cricketers) अपने वेतन में वृद्धि करने की मांग पर अड़ी हैं. बोर्ड और खिलाड़ियों का संघ एक नए वेतन समझौते पर सहमत हुए हैं. सीए के सीईओ निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (Australian Cricketers Association) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग के बीच विस्तृत बातचीत रविवार को भी जारी रही. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को दोनों पक्ष एक नए समझौते पर सहमत हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेटरों की कमाई हाल ही में भारत में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के बाद बढ़ी है. दुनिया की शीर्ष ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने 558 हजार डॉलर तक कमाए. पहली डब्ल्यूपीएल नीलामी में 14 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगभग 2.5 मिलियन डॉलर तक खर्च किए गए थे.

RajniDubey1 | Content Writers

 

RajniDubey1

रजनी दुबे पिछले 5 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही है. वर्तमान में कॉपी एडिटर/रिपोर्टर के रूप में काम कर रहीं हैं. इन्होंने वेब पोर्टल ग्लिब्स डॉट इन से बतौर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद INH/हरिभूमि में काम किया है. उनकी रूचि मनोरंजन और खेल की खबरें लिखने में है.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to toolbar