IPL में आज दो मैच : राजस्थान और दिल्ली होंगे आमने-सामने, चेन्नई से होगा मुंबई का सामना, जानिए किसका पलड़ा भारी…
IPL 2023 : IPL में आज के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे. यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. IPL में आज दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. मुंबई अपने होम ग्राउंड ‘वानखेड़े’ स्टेडियम में चेन्नई से टक्कर लेगी. यह दोनों टीमें IPL की सबसे सफल टीमें हैं. अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार इन्हीं दोनों ने ट्रॉफियां उठाई हैं. इन दोनों टीमों की टक्कर हमेशा से दिलचस्प रही है. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला भी कांटे की टक्कर का हो सकता है.
IPL के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने SRH को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे मैच में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बावजूद जिस अंदाज में राजस्थान की टीम ने खेल दिखाया था, उससे इस टीम की कई और खुबियां सामने आई थी.
IPL में आज दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, वहीं चेन्नई की टीम ने 15 मैचों में बाजी मारी है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी मुंबई हावी रही है. मुंबई ने तीन और चेन्नई ने दो मैच जीते हैं.
राजस्थान और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 – शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, आर पराग, केआर सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एसवी सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान/मनीष पाण्डेय, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (WK), कुलदीप यादव. अमन खा, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार
मुंबई और चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकिन, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय/पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर.
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), डेवान कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर/सिसांदा मागाला, राजवर्धन हंगारगेकर, दीपक चाहर.
Recent Comments